बस्ती न्यूज: कल श्रद्धालुओं ने मौनी अमावस्या पर सरयू नदी में लगाई आस्था के साथ डुबकी

बस्ती न्यूज: उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले में मौनी अमावस्या पर कल सरयू नदी के तट सहित अन्य जगहो पर हजारो की संख्या मे श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगा कर पूजन-अर्चन किया है। मौनी अमावस्या के अवसर पर हजारो की संख्या मे श्रद्धालुओं ने सरयू नदी, मखौड़ाधाम, कलवारी, धोबहट, डिंगरापुर, दुमकीपुर, हरिपालपुर, माझाखुर्द, दौलतचक, फेटवा, गौसपुर, चकदहा, भंगुरा, तुरकौलिया, मालपुर, फूलपुर, करमी, लक्षिमनपुर, कुसौरा के घाट पर आस्था की डुबकी लगा कर पूर्जन अर्चन करने के बाद अपने परिवार के सदस्यों की सुख और समृद्वि के लिए दान पुन्न करके ईश्वर से कामना किया है।

प्रातः काल से ही नदियों के तट पर श्रद्धालुओं का आवागमन शुरू हो गया था। चारो तरफ सुरक्षा के कड़े प्रबन्ध भी किये गये थे। पुलिस पूरी तरह से सक्रिय नजर आ रही थी।

Advertisement