निर्माणाधीन एफसीआई गोदाम में मिला मजदूर का शव
टिनिच (बस्ती)। गौर थाना क्षेत्र के टिनिच पुलिस चौकी अंतर्गत सुल्तानपुर गांव के सामने निर्माणाधीन एफसीआई गोदाम में रविवार को 39 वर्षीय मजदूर का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिलने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने पंचनामा कर शव को कब्जे में ले लिया है।
Read Also : दंपती से हुई लूटपाट का पर्दाफाश करते हुए तीन बदमाशों को कस्बे के पशु अस्पताल के पास से गिरफ्तार कर लिया
सुल्तानपुर गांव के सामने तीन वर्ष से एफसीआई के गोदाम का निर्माण कार्य चल रहा है। सचिन बिल्डर्स नाम की फर्म गोदाम के भवन का निर्माण करा रही है। रविवार सुबह एक मजदूर का शव संदिग्ध परिस्थितियों में कमरे के भीतर मिला। निर्माण संस्था के इंजीनियर सुशांत यादव ने बताया कि छत्तीसगढ़ के गुरैला पिंडरा निवासी 39 वर्षीय सुनील तीन माह पूर्व मजदूरी करने आया था। सोमवार सुबह उसका शव गोदाम के एक कमरे में मिला। चौकी प्रभारी राम भवन प्रजापति ने मौके पर जांच की तो सुनील के शव के पास से दो मोबाइल, एक फोटो एल्बम, बैग आदि मिला है। वह अकेले कमरे में रहता था।
सुनील की मौत कैसे हुई इसकी जानकारी किसी को नहीं है। प्रभारी निरीक्षक गौर बृजेन्द्र प्रसाद पटेल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रिपोर्ट और अन्य तथ्यों के आधार पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
See also : Basti News Today : चकबंदी में मिले खेत पर दबंगों ने किया कब्जा