wife killed husband with lover : प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा था मौत के घाट

wife killed husband with lover: प्रेमी के साथ मिलकर पत्नी ने पति को उतारा था मौत के घाट

Basti | Harraiya Times

जिले के सोनहा थाना क्षेत्र के तुलसीपुर दरियापुर जंगल में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक सप्ताह पहले घर से गायब हुए युवक की हत्या उसकी पत्नी व उसके प्रेमी ने मिलकर कर दी। एसपी आशीष श्रीवास्तव बृहस्पतिवार को तुलसीपुर दरियापुर जंगल गांव पहुंचे और परिजनों से पूछताछ की। इसके बाद थाने पर पहुंचकर जानकारी हासिल की। सोनहा पुलिस ने आरोपी महिला कंचन और उसके प्रेमी नासिर निवासी तिलया थाना खोड़ारे जिला गोंडा के खिलाफ हत्या कर शव छिपाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है।


तुलसीपुर दरियापुर जंगल निवासी रामफेर गुप्ता ने तहरीर देकर बताया है कि उनका छोटा भाई नन्दलाल गुप्ता 25 मई 2022 की शाम को अपने पत्नी व बच्चों के साथ अपने कमरे में सोया था। सुबह उसकी पत्नी कंचन ने बताया कि नन्दलाल रात में झगड़ा कर दिल्ली चले गए। जब परिवार के लोगों ने नन्दलाल की आठ वर्षीय बेटी नंदिनी से बात की तो वह बोली कि मम्मी ने अपने दोस्त को घर पर बुलाकर पापा का गला काटकर उन्हें मार दिया। यह सुन सब सन्न रह गए। घटना की तहरीर मिलने के बाद पुलिस ने नन्दलाल की पत्नी कंचन से पूछताछ की। कंचन ने पुलिस को बताया कि मेरा नासिर निवासी तिलया थाना खोड़ारे जिला गोंडा से शादी के पहले से संबंध था। इसकी जानकारी नन्द लाल को हो गई थी। 25 मई की रात में नासिर को फोन करके घर पर बुलाया और उसने गला काटकर नन्दलाल को मार डाला। शव को बोरे में भरकर अपने साथ ले गया। नासिर की धरपकड़ के प्रयास के साथ ही शव बरामदगी का प्रयास किया जा रहा है। थानाध्यक्ष विजय कुमार सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि हत्यारोपी की तलाश की जा रही है। शव बरामदगी का भी प्रयास जारी है।

See also : Crime News Today:  मुठभेड़ में फायरिंग कांड का आरोपी शूटर गिरफ्तार