जब-जब ‘बेघर’ हुए गोविंदा, सतीश कौशिक ने दिया सहारा – फिल्मी कनेक्शन

Satish kausik Death News

जब-जब ‘बेघर’ हुए गोविंदा, सतीश कौशिक ने दिया सहारा – फिल्मी कनेक्शन

गोविंदा ने कुछ समय पहले लंबे समय बाद बॉलीवुड में कम बैक किया था। उनकी इस कमबैक मूवी का नाम ‘आ गया हीरो’ था। गोविंदा को उम्मीद थी कि ये फिल्म उनके लिए मील का पत्‍थर साबित होगी। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। फिल्‍म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं दिखा पाई। अगर बात करें फिल्मी कनेक्‍शन की तो गोविंदा और सतीश कौशिक की जोड़ी ने दर्जनों सुपरहिट फिल्में दी हैं। इनमें कई फिल्में ऐसी हैं जिनका संयोग जानकर आप भी हमारी तरह हैरान रह जाएंगे।

गोविंदा की ज्यादातर फिल्मों में वो एक संस्कारी बेटे का किरदार निभाते थे। जो अपने आत्मसम्मान के घर तक छोड़ देता था। ऐसे में उनको सहारा देने के लिए जो शख्स आगे आता था वो थे सतीश कौशिक। सतीश और गोविंदा ने कई फिल्मों में साथ काम किया। दोनों ही दर्शकों को अपने लतीफों से हंसाते थे।

दोनों की केमिस्ट्री भी लाजवाब थी। ऐसी कई फिल्में रहीं जिसमें गोविंदा ने घर छोड़ा तो सतीश ने उन्हें सहारा दिया। आइए जानते हैं कौन सी हैं ये फिल्में…

राजा जी- इस फिल्म में सतीश कौशिक ने गोविंदा के मामा का रोल प्‍ले किया था। गोविंदा चाहते हैं कि वो एक अमीर लड़की से शादी कर ले ताकि उसके पैसों पर ऐश कर सके। ऐसे में सतीश ही उनकी अमीर लड़की ढूंढने में मदद करते हैं।

स्वर्ग- इस फिल्म में गोविंदा को चोरी के आरोप में घर से बाहर निकाल दिया जाता है। तब गोविंदा हीरो बनने के लिए मुंबई आते हैं। यहां उन्हें सतीश कौशिक मिलते हैं जो अपने घर में उन्हें सहारा देते हैं। 

साजन चले ससुराज- इस फिल्‍म में गोविंदा के साथ करिश्मा ने काम किया था। करिश्मा और गोविंदा की शादी होने के बाद उसके ससुराल वाले उन्हें घर से निकाल देते हैं। गोविंदा भी काम की तलाश में गांव से शहर आ जाते हैं। यहां भी उन्हें मुत्‍तुस्वामी मिलते हैं। इस मुत्तुस्वामी का किरदार सतीश कौशिक ने निभाया था। सतीश एक बार फिर गोविंदा को अपने घर में रख उन्‍हें नौकरी दिलवाते हैं।

परदेसी बाबू- इस फिल्म में गोविंदा को एक अमीर परिवार की लड़की से प्यार हो जाता है। लड़की के पिता गोविंदा के सामने शर्त रखते हैं कि उसे एक साल में एक करोड़ रुपए कमाने होंगे। जब गोविंदा पैसे कमाने की जद्दोजहद में लगे रहते हैं तभी उनकी मुलाकात हैप्पी सिंह यानी सतीश कौशिक से होती है। जो बिजनेस करने में गोविंदा की मदद करते हैं।

क्योंकि मैं झूठ नहीं बोलता-  इस फिल्म में राज मल्होत्रा यानी गोविंदा वकालत करने के लिए एक छोटे से शहर से मुंबई आते हैं। यहां एक बार फिर उन्हें सतीश कौशिक मिलते हैं और अपने घर में पनाह देते हैं। 

Read Also |