वाल्टरगंज, बस्ती : विधानसभा चुनाव सकुशल व शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने व लोगों के मन में सुरक्षा का भाव पैदा करने के लिए सोमवार को वाल्टरगंज पुलिस ने सीआइएसएफ के जवानों संग थाना क्षेत्र के विभिन्न स्थानों पर पैदल मार्च किया।
थानाध्यक्ष विनय कुमार सिंह व आइएसएफ के प्लाटून कमांडर वी.के की अगुवाई में जवानों ने ब्लाक रोड सल्टौआ, देईपार, जिनवा, मानिकचंद, मझौमीर, जमदाशाही में पैदल मार्च किया।
थानाध्यक्ष ने लोगों से कहा कि वे निर्भय होकर मतदान करें, सुरक्षा की जिम्मेदारी उनकी है।
कहा कि चुनाव में गड़बड़ी करने वालों को किसी भी दशा में बख्शा नहीं जाएगा।
इस मौके पर गनेशपुर के चौकी प्रभारी जनार्दन प्रसाद, उप निरीक्षक विजय कुमार, शोएब अहमद, प्रधान आरक्षी प्रदीप सिंह, हरेराम सिंह, अक्षय, प्रमोद, अजय पाठक, बलवंत यादव, प्रमोद भारती, विनोद यादव, संजय यादव आदि मौजूद रहे।
चुनाव में लगे कार्मिकों को देना होगा बूस्टर डोज लगवाने का प्रमाणपत्र जासं,बस्ती: विधानसभा सामान्य निर्वाचन 2022 में नियुक्त किए गए सभी पीठासीन एवं मतदान अधिकारी को बूस्टर डोज लगवाने का प्रमाणपत्र देना होगा।
यह निर्देश सीडीओ/प्रभारी अधिकारी कार्मिक डा. राजेश कुमार प्रजापति ने दिया है।