वाल्टरगंज क्राइम न्यूज़ | HarraiyaTimes News Service | 15.08.2021
वाल्टरगंज थानाक्षेत्र के तेनुआ गांव के युवक ने जहरीला पदार्थ खाकर जान दे दी। उसके पास से मिले सुसाइड नोट में पत्नी और साले पर प्रताड़ित करने आरोप लगाया गया है। वाल्टरगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
तेनुआ गांव निवासी 32 वर्षीय सोनू गुप्ता की शादी 2017 में हुई थी। शुक्रवार दोपहर करीब एक बजे सोनू ने जहरीला पदार्थ खा लिया। कुछ देर बाद भाई हनुमान को फोन कर इसकी जानकारी दी। परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल पहुंचे। जहां से बीआरडी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मेडिकल कॉलेल में शनिवार को उसकी मौत हो गई। एसओ वाल्टरगंज दुर्विजय सिंह ने बताया कि शव का गोरखपुर में ही पोस्टमार्टम हो रहा है। उसके पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर जांच की जा रही है।