Walterganj-Chini-Mill: सपा विधायकों ने सदन में उठाया वाल्टरगंज चीनी मिल का मुद्दा

Walterganj-Chini-Mill: SP MLAs raised the issue of Walterganj sugar mill in the House

बस्ती: विधानसभा सत्र के दौरान जिले के समाजवादी पार्टी के सदर विधायक महेंद्र यादव ने जहां वाल्टरगंज चीनी मिल के किसानों व कर्मियों का बकाया दिलाने, इंजीनियरिंग कॉलेज की गुणवत्ता जांच शीघ्र निर्माण कराने सहित तमाम मुद्दे उठाए वहीं रुधौली विधायक ने बिजली व सरकार के स्कूल चलो अभियान पर जमकर टिप्पणी की। शनिवार को सत्र शुरू होते ही सदर विधायक महेंद्र यादव को बोलने का मौका मिला। महेंद्र ने कहा कि वाल्टरगंज मिल पर किसानों का 58 करोड़ व कर्मियों का करीब 17 करोड़ बकाया है, जिसके लिए बजट में कहीं कोई प्रावधान नहीं है। विधायक ने वाल्टरगंज मिल चलवाने की पुरजोर मांग सदन पटल पर रखी। वहीं दूसरी ओर, विधायक रुधौली राजेंद्र ने स्कूल चलो अभियान में बच्चों को दिए जाने वाले मध्याह्न भोजन पर मिलने वाली धनराशि कम होने के कारण भोजन की गुणवत्तायुक्त पर सवाल उठाए। महेंद्र यादव ने कहा कि वे जिले की मूलभूत समस्याओं को उठाते रहेंगे।

Advertisement