Viral Video | उन्नाव पुलिस की ईमानदारी Viral Video | honesty of unnao police
पैसे लेती पुलिस को ईमानदार बताते सब-इंस्पेक्टर भयानक वायरल, अब सफाई दी जा रही
उत्तर प्रदेश का उन्नाव शहर. यहां के एक सब इंस्पेक्टर का वीडियो सामने आया है. जिसमें वह पुलिस की घूसखोरी पर ज्ञान दे रहे हैं. सब इंस्पेक्टर का कहना है कि अगर पुलिस ने पैसे लेकर आपसे कह दिया कि काम हो जाएगा तो पुलिस आपका काम जरूर करेगी. दरोगा का यह वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दे दिए गए हैं. देखें वीडियो.
“उन्नाव में ईमानदारी का पाठ पढ़ा रहे दरोगा। पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के दौरान का वीडियो वायरल। पुलिस पैसा लेती है तो काम भी करके दिखाती है। पुलिस से अच्छा कोई विभाग ही नही बना है। दूसरे विभाग में जाओ पैसा ले लेंगे, काम नही होगा। मास्टर साहब लोगों को देखो घर में रहकर पढ़ाते हैं।”
उन्नाव में ईमानदारी का पाठ पढ़ा रहे दरोगा। पुलिस की पाठशाला कार्यक्रम के दौरान का वीडियो वायरल। पुलिस पैसा लेती है तो काम भी करके दिखाती है। पुलिस से अच्छा कोई विभाग ही नही बना है। दूसरे विभाग में जाओ पैसा ले लेंगे, काम नही होगा। मास्टर साहब लोगों को देखो घर में रहकर पढ़ाते हैं। pic.twitter.com/9RVuyRJ0pz
— sanjay tripathi (@sanjayjourno) December 20, 2021