विक्रमजोत, छावनी न्यूज़ ! मुठभेड़ में एक गो-तस्कर को लगी गोली, दो गिरफ्तार
घघौवा पुलिस चौकी के पास हुई मुठभेड़ गो-तस्करों के पास से दो तमंचा व कारतूस बरामद
विक्रमजोत, बस्ती : परशुरामपुर थानांतर्गत घघौवा पुलिस चौकी के पास सोमवार की सुबह पुलिस व अंतरप्रांतीय गो-तस्करों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की घेराबंदी देख बदमाशों ने टीम पर फायरिग झोंक दी। जवाबी कार्रवाई में पुलिस की गोली एक बदमाश के पैर में लग गई। भागने की कोशिश में उसके दो अन्य साथियों को पुलिस ने दबोच लिया। उनके चंगुल से पुलिस ने 18 गोवंशीय पशुओं को छुड़ाया है। घायल बदमाश को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसपी आशीष श्रीवास्तव ने जिला अस्पताल पहुंच उससे पूछताछ की।
एसपी ने बताया कि परशुरामपुर पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने मुखबिर की सूचना पर अंतरप्रांतीय गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। गो-तस्करों के पास से दो तमंचा व कारतूस बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि वाहन के जरिए गो-तस्करी की सूचना टीम के हाथ लगी थी। फोरलेन पर घघौवा चौकी के पास पुलिस ने घेराबंदी कर वाहन को रोका। बदमाशों ने गाड़ी रोकते ही गोली चला दी। पुलिस की फायरिग में एक बदमाश के घायल होने के बाद तीन को दबोच कर वाहन में तस्करी के लिए ले जाए जा रहे 18 गोवंशीय पशुओं को बरामद कर लिया गया। मौके से टीम ने घायल बदमाश फहीम निवासी टांडा बदली थाना टांडा, जिला रामपुर के साथ मोहम्मद साबिर निवासी आरोह हिरणपुर थाना हिरणपुर, जिला पाकुड़, झारखंड और मोहम्मद महबूब अली निवासी जयगंज चूडीपट्टी जिला मुर्शीदाबाद पश्चिम बंगाल को गिरफ्तार कर लिया। रोडवेज बस यात्री का जेवर से भरा बैग चोरी