Harraiya Times News Service ;
हाईवे पर छावनी थानाक्षेत्र के विक्रमजोत कस्बे के समीप शुक्रवार की सुबह आठ बजे एक ढाबे के सामने खड़े एक मैकेनिक की अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से मौत हो गई। ट्रक चालक को लोगों ने पकड़ लिया। मौके पर पहुंचे विक्रमजोत चौकी प्रभारी पवन कुमार मौर्या ने शव को कब्जे में ले लिया।
बहराइच जनपद के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के कसाई टोला राजा कोठी
बहराइच जनपद के नानपारा कोतवाली क्षेत्र के कसाई टोला राजा कोठी निवासी 65 वर्षीय अब्दुल वारिस काफी समय से हाईवे किनारे स्थित बजरंग ढाबा पर ट्रकों की ग्रीसिग का काम करता था। शुक्रवार की सुबह जैसे ही वह ढाबे पर पहुंच कर मशीन रख ग्राहक का इंतजार कर रहा था तभी अयोध्या की तरफ से आई एक अनियंत्रित ट्रक ने उसे अपनी चपेट में ले लिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। आसपास के लोगों ने तत्काल हादसे की जानकारी पुलिस को दी। मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी ने चालक को ट्रक समेत पकड़ लिया। इसके बाद हादसे की जानकारी दिवंगत के परिवार वालों को दी।
Read also : बस्ती क्राइम न्यूज़ : महिला का मिला कंकाल, गांव में हड़कंप, मुंडेरवा थाना क्षेत्र का मामला