टैबलेट/स्मार्टफोन पाने वाले 34492 छात्र-छात्राओं के डाटा का सत्यापन

हर्रैया टाइम्स

UP news |  उत्तर प्रदेश में अध्ययनरत युवाओं के तकनीकी सशक्तिकरण के लिए प्रदेश सरकार ने टैबलेट/ स्मार्टफोन देने का निर्णय लिया है। इसके लिए डीजी पोर्टल पर 38135 छात्रों का ब्योरा अपलोड है। इसका महाविद्यालयों के माध्यम से सत्यापन किया जाना है। अभी तक 34492 छात्र-छात्राओं का डाटा डीजी शक्ति पोर्टल पर सत्यापित कर दिया गया है। शेष 3643 छात्रों का डाटा तीन दिन में सत्यापित करने का निर्देश सीडीओ ने दिया है।

Advertisement


टेबलेट वितरण संबंधी बैठक में सीडीओ ने बताया कि डीजी पोर्टल पर सिद्धार्थ विवि के साथ संपूर्णानंद संस्कृत विवि के 384 और राजर्षि टंडन ओपन विवि के 496 छात्र-छात्राएं का डाटा अपलोड है। यह सभी छात्र-छात्राएं बस्ती जनपद के निवासी हैं। संबंधित महाविद्यालय छात्र-छात्राओं का डाटा सत्यापित करेंगे।


बैठक का संचालन करते हुए उपायुक्त उद्योग उदय प्रकाश पासवान ने किया। उन्होंने बताया कि उच्च शिक्षा में 31500 में से 29007, मेडिकल कॉलेज के 359 में से 199, उद्योग विभाग के प्रशिक्षु 627 में से 159, आईटीआई एवं पॉलिटेक्निक के 1527 में से 1454 तथा कौशल विकास मिशन के 4122 में से 3673 छात्र-छात्राओं का सत्यापन पूरा हो गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक डीएस यादव व अन्य प्राचार्य मौजूद रहे।

Advertisement