Vaccination News Basti : टीकाकरण में शिथिलता बरतने वाले 06 विद्यालयों को चेतावनी पत्र जारी

Rate this post

Vaccination News Basti: Warning letter issued to 06 schools for laxity in vaccination.

बस्ती – जिला विद्यालय निरीक्षक डी.एस. यादव ने कोविड-19 वैक्सीनेशन हेतु 15 से 18 वर्ष आयु के छात्र-छात्राओं के टीकाकरण में शिथिलता बरतने के कारण 06 विद्यालयों को चेतावनी पत्र जारी किया है। उन्होने बताया कि महादेव पाण्डेय उ0मा0वि0 गंगापुर गौरा, पं0 चिन्तामणि पैराडाइज ई0का0 धुसुरिया बकैनिया, जी0एस0 इण्टर कालेज जामडीह, पूर्वान्चल इण्टर कालेज मुण्डेरवा, राम प्यारे चौधरी इ0का0 रेहरवा कप्तानगंज तथा अलहाज अब्दुल रज्जाक शहीदुन्निशा बालिका इ0का0 बल्ली पट्टी दुधौरा, विद्यालय है। उन्होने बताया है कि वैक्सीनेशन में सहयोग न करने पर भविष्य में सचिव माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज उ0प्र0 को मान्यता प्रत्याहरण हेतु संदर्भित कर दिया जायेंगा।