टीका लगवा चुके छात्रों पर नजर रखें शिक्षक
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एफ हुसैन ने कहा कि जिले में लगभग दो लाख किशोर-किशोरियों, जिनकी उम्र 15 साल हो चुकी है, उन्हें टीका लगाया जा रहा है। सभी ब्लॉकों के प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से कहा गया है कि वह माइक्रोप्लॉन के अनुसार विद्यालयों में टीम भेजकर टीकाकरण कराएं। शिक्षकों से अनुरोध किया गया है कि टीकाकरण करा चुकें छात्र-छात्राओं पर नजर रखें तथा किसी तरह की समस्या होने पर स्वास्थ्य विभाग को सूचित करें।
नगरीय स्वास्थ्य मिशन के नोडल ऑफिसर डॉ. एके कुशवाहा व जिला समन्वयक सचिन चौरसिया ने बताया कि कक्षा 10 से कक्षा 12 तक के शहर के 19 विद्यालयों कुल 7732 छात्र-छात्राओं का टीकाकरण कराया जा रहा है।
मालूम नहीं हुआ और लग गया टीका
राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की छात्राएं टीकाकरण के बाद काफी खुश नजर आ रहीं थीं। उनका कहना था कि उन्हें मालूम ही नहीं हुआ और टीका लग गया। परिवार के अन्य लोगों की तरह वह भी अब कोरोना से सुरक्षित रहकर अपनी पढ़ाई जारी रख सकती हैं।