Vaccination in Basti – जिले के 440 स्कूलों में 1.72 लाख विद्यार्थियों को लगेगी वैक्सीन

Rate this post

Vaccination in Basti – जिले के 440 स्कूलों में 1.72 लाख विद्यार्थियों को लगेगी वैक्सीन

Vaccination in Basti – 1.72 lakh students will get vaccine in 440 schools of the district

बस्ती : कोविड-19 टीकाकरण ( Covid 19 Vaccination ) का उद्देश्य 15 से 18 वर्ष आयु की छात्र-छात्राओं को कोरोना से बचाना है। वैज्ञानिकों ने परीक्षणोपरांत किशोर आयु के बच्चों को-वैक्सीन लगवाने की संस्तुति दी है। जिले के 440 कॉलेजों में टीकाकरण केंद्र बनाकर लगभग 1.72 लाख विद्यार्थियों को टीका लगाने का लक्ष्य है। जीजीआईसी में 15 से अधिक आयु की 674 छात्राओं को चिन्हित किया गया है।


ये बातें डीएम सौम्या अग्रवाल ( डीएम Soumya Agrawal ) ने जीजीआईसी में टीकाकरण सत्र का उद्घाटन करने के बाद कहीं। उन्होंने कहा कि प्रशासन का लक्ष्य है कि शत-प्रतिशत बच्चों को टीका लगाया जाए। कहा कि कोरोना एक बार फिर बढ़ रहा है। इससे सुरक्षा के लिए सभी सावधानियां बरतनी होंगी। पूर्व में विकास भवन में स्थापित कोविड कमांड एवं कंट्रोल सेंटर फिर पूरी क्षमता के साथ संचालित किया जा रहा है। कोविड टेस्टिंग की संख्या भी बढ़ाई जा रही है। रेलवे व बस स्टेशन पर आने वाले यात्रियों का अनिवार्य रूप से कोविड टेस्ट कराया जा रहा है।

कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मानवी सिंह ने किया। यहॉ पर डॉ. मेहनाज गनी के नेतृत्व में एएनएम लक्ष्मी पांडेय, सुधा ने छात्राओं का वैक्सीनेशन किया। इधर श्रीकृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज में डॉ. वीके वर्मा, प्रधानाचार्य योगेश शुक्ल व रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर के अध्यक्ष एलके पांडेय ने टीकाकरण सत्र का उद्घाटन किया।

टिचिन में 124 छात्र-छात्राओं को लगा टीका

टिनिच/विक्रमजोत। टिनिच में पं. जवाहरलाल नेहरू किसान इंटर कॉलेज आमा में करीब 124 छात्र-छात्राओं को कोविड टीका लगाया गया। टीकाकरण तीन दिन चलेगा। इस मौके पर बीईओ अशोक कुमार, प्रधानाचार्य विनय सिंह, दुर्गेश कुमार, डॉ. विकास कुमार गौड़, डॉ. अनीता गौड़, डॉ. संतोष साहनी, एएनएम सरिता, प्रदीप कुमार, सुशीला मौर्य, प्रभा, ओमप्रकाश द्विवेदी आदि मौजूद रहे।
विक्रमजोत प्रतिनिधि के अनुसार, 22 केंद्रों पर करीब 1403 छात्र-छात्राओं को टीका लगाया गया। संत तुलसीदास इंटर कॉलेज, महिला औद्योगिक इंटर कॉलेज बस्थनवां, अयोध्या प्रसाद दुबे इंटर कॉलेज मझौवा दूबे, दुर्गा देवी स्मारक इंटर कॉलेज कौलपुर आदि केंद्रों पर टीकाकरण किया गया।