UPSC Topper Aishwarya verma Biography – ऐश्वर्या वर्मा का जीवन परिचय

Rate this post

UPSC Topper Aishwarya verma Biography – ऐश्वर्या वर्मा का जीवन परिचय

UPSC CSE final result 2021-22: यूपीएससी सीएसई फाइनल रिजल्ट 2021-22 जारी,टॉप 3 में लड़कियां, देखें टॉपर्स लिस्ट

UPSC CSE 2021 result Toppers List: यूपीएससी परिणाम 2021 यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर भी उपलब्ध है. परिणाम घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर अंक उपलब्ध हो जाएंगे.

UPSC CSE 2021 Toppers List: संघ लोक सेवा आयोग ने यूपीएससी सीएसई अंतिम परिणाम 2021-22 ( UPSC CSE final result 2021-22) आज आधिकारिक वेबसाइट – upsc.gov.in पर घोषित कर दिया है. आवासीय कोचिंग अकादमी (आरसीए) जामिया मिल्लिया इस्लामिया से शुर्ति शर्मा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) परीक्षा में टॉप किया है. यूपीएससी सीएसई परीक्षा में टॉप 3 रैंक हासिल करने वाली महिलाएं हैं.

यूपीएससी ने जनवरी, 2022 में आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2021 और अप्रैल-मई, 2022 में आयोजित व्यक्तित्व परीक्षण के साक्षात्कार के आधार पर परिणाम की घोषणा की. नियुक्ति के लिए कुल 685 उम्मीदवारों की सिफारिश की गई है. आयोग ने यह भी बताया कि एक उम्मीदवार का परिणाम रोक दिया गया है.UPSC Topper Aishwarya verma Biography

यूपीएससी सीएसई अंतिम परिणाम 2021-22 टॉपर्स लिस्ट
रैंक- रोल नंबर- टॉपर्स
1- 0803237- श्रुति शर्मा
2- 0611497- अंकिता अग्रवाल
3- 3524519- गामिनी सिंगल
4- 5401266- ऐश्वर्या वर्मा
5- 0804881- उत्कर्ष द्विवेदी
6- 0834409- यक्ष चौधरी
7- 0886777- सम्यक एस जैन
8- 0801479- इशिता राठी
9- 1118762- प्रीतम कुमार
10- 6301529- हरकीरत सिंह रंधावा

आयोग ने कहा कि उम्मीदवार अपनी परीक्षाओं और भर्ती के संबंध में कोई भी जानकारी या स्पष्टीकरण वर्किंग डेज में सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे के बीच व्यक्तिगत रूप से या टेलीफोन नंबर 23385271, 23381125, 23098543 पर प्राप्त कर सकेंगे.

यूपीएससी परिणाम 2021 यूपीएससी की वेबसाइट upsc.gov.in पर भी उपलब्ध है. परिणाम घोषित होने की तारीख से 15 दिनों के भीतर वेबसाइट पर अंक उपलब्ध हो जाएंगे.

श्रुति शर्मा के बाद दूसरे नंबर पर अंकिता अग्रवाल आई हैं. इसके बाद, गामिनी सिंगला को तीसरी रैंक मिली है. चौथे नंबर पर ऐश्वर्या वर्मा रहीं. पांचवीं रैंक उत्कर्ष द्विवेदी को मिली है. यक्ष चौधरी छठे नंबर पर रहे. आठवीं रैंक इशिता राठी, नौवीं रैंक प्रीतम कुमार और दसवीं रैंक हरकीरत सिंह रंधावा को हासिल हुई है. UPSC Topper Aishwarya verma Biography