UP Election 2022 :कांग्रेस प्रत्याशी व समर्थकों पर आचार संहिता का केस

Rate this post

UP Election 2022 :कांग्रेस प्रत्याशी व समर्थकों पर आचार संहिता का केस

UP Election 2022: Case of code of conduct on Congress candidates and supporters

Basti :कोतवाली पुलिस ने कांग्रेस प्रत्याशी के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन का केस दर्ज किया है। पुलिस को दी तहरीर में एसआई मनीष कुमार जायसवाल चौकी प्रभारी गांधीनगर ने बताया कि बस्ती सदर विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी देवेन्द्र श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव कांग्रेस जयकरन वर्मा, यूथ कांग्रेस अध्यक्ष आदित्य त्रिपाठी, सेवा दल अध्यक्ष कांग्रेस गंगा मिश्रा और 10-12 अज्ञात लोग जुलूस निकाल कर प्रचार-प्रसार कर रहे थे। कोतवाली पुलिस ने दरिया खां मोड़ पर बिना अनुमति के जुलूस निकाल कर प्रचार-प्रसार करने के आरोप में प्रत्याशी व अन्य पदाधिकारियों सहित अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 144 के उल्लंघन के आरोप में धारा 188 भादवि व आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के आरोप में धारा 171 च व लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 127 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की विवेचना प्रभारी निरीक्षक कोतवाली राधेश्याम राय करेंगे।