Up-board-result: शहर के चार विद्यालयों में शुरू हुआ कापियों का मूल्यांकन
Basti News
बस्ती। यूपी बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाओं के मूल्यांकन के लिए चार विद्यालयों को परीक्षा केंद्र बनाया गया है। पहले दिन पहुंचे परीक्षकों ने हाजिरी लगाई। स्टैटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में कॉपियों का वितरण किया गया। इससे पहले परीक्षकों को मूल्यांकन कार्य का प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया। मूल्यांकन केंद्रों पर शिक्षक संगठनों ने प्रदर्शन कर बहिष्कार किया।
सुबह से ही काफी संख्या में परीक्षकों का मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचना शुरू हो गया था। देखा जा रहा था कि वह अपनी हाजिरी लगाकर इधर-उधर टहल जा रहे थे। अधिकारियों की ओर से उन पर मूल्यांकन कार्य शुरू करने के लिए बराबर दबाव बनाया जा रहा था, लेकिन इसका उन पर कोई असर नहीं दिख रहा था। आंदोलनकारी शिक्षकों के चले जाने के बाद कुछ परीक्षक कापी एलॉट कराने के लिए तैयार हुए। इसके बाद छुट-पुट मूल्यांकन कार्य शुरू हुआ।
बहिष्कार के कारण पहले दिन मूल्यांकन कार्य बुरी तरह प्रभावित रहा। पहले दिन परीक्षकों की कमी रही। जो आए भी उसमें से अधिकांश बिना कापी जांचे ही चले गए। नाम मात्र की ही कापियां पहले दिन जांची गई। मूल्यांकन कार्य के बहिष्कार की सूचना पर जेडी गोरखपुर/ बस्ती मंडल योगेंद्रनाथ सिंह व डीआईओएस डीएस यादव ने मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंचकर व्यवस्था का जायजा लिया। उपनियंत्रकों को निर्देशित किया कि जो परीक्षक कापियां जांचने चाहते हैं, वहीं परिसर में रहें, शेष यहां न रूके।

शिक्षक नेताओं ने मूल्यांकन केंद्रों पर पहुंचकर अपना विरोध दर्ज कराया। इसका नतीजा यह रहा कि परीक्षक को काफी संख्या में केंद्रों पर पहुंचे, लेकिन उन्होंन कापियां नहीं एलॉट कराई। अधिकारियों का कहना है कि पहले दिन आम तौर से औपचारिकता ही पूर्ण की जाती है। रविवार से मूल्यांकन कार्य में तेजी आएगी।
सक्सेरिया स्कूल में नहीं जांची गई एक भी कापी
मूल्यांकन केंद्र सक्सेरिया इंटर कॉलेज में एक भी कापी शनिवार को नहीं जांची जा सकी। उपनियंत्रक हरिराम बंसल ने बताया कि पहले दिन 675 में से 300 परीक्षकों व 66 में से 61 डीएचई ने उपस्थिति दर्ज कराई, लेकिन किसी परीक्षक ने कापी नहीं ली। राजकीय इंटर कॉलेज बस्ती केंद्र के उपनियंत्रक एसबी सिंह ने बताया कि उनके यहां 450 परीक्षक नियुक्त हैं, 300 हाजिर रहे। लगभग एक हजार कापियां एलॉट की गईं। जीजीआईसी की उपनियंत्रक नीलम सिंह ने बताया कि 424 परीक्षकों में से 199 परीक्षक व 45 डीएचई में से 43 ने उपस्थिति दर्ज कराई। केवल 377 कापियां ही एलॉट हुई हैं। किसान इंटर कॉलेज के सह उपनियंत्रक जेके शाही ने बताया कि लगभग एक हजार कापियां एलॉट की गई। 751 में से 500 परीक्षक व 76 डीएचई में से 61 उपस्थित रहे।
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Up-board-result: Evaluation of copies started in four schools of the city
Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News