Up board Result: मूल्यांकन केंद्रों पर आंदोलनकारी शिक्षकों ने किया प्रदर्शन
Basti News
बस्ती। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक समन्वय समिति के बैनर तले शिक्षकों नें सात सूत्रीय मांगो को लेकर मूल्यांकन कार्य का बहिष्कार किया। मांगों के समर्थन में जीआईसी, जीजीआईसी, किसान इंटर कॉलेज व सक्सेरिया इंटर कॉलेज के मूल्यांकन केंद्र पर पहुंचकर प्रदर्शन किया, और सरकार विरोधी नारे लगाए। शिक्षक नेताओं ने विद्यालयों के गेट को बंद कराकर सभा किया।
प्रांतीय उपाध्यक्ष मार्कंडेय सिंह व अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि शिक्षकों को अपनी अस्मिता की लड़ाई लड़ने के लिए खुद आगे आना होगा। यह संघर्ष शिक्षकों को समर्पित है। आंदोलन का विरोध करने वाले द्रोहियों को शिक्षक समुदाय कभी माफ नही करेगा। पुरानी पेंशन कर्मचारियों का हक है, हम संघर्षों के दम पर इसे लेकर रहेंगे। आंदोलन का नेतृत्व समन्वय समिति के संयोजक अजय प्रताप सिंह व सह संयोजक अरुण कुमार मिश्रा ने किया। वित्तविहीन शिक्षक संघ के अध्यक्ष अर्जुन यादव ने कहा कि सरकार शिक्षकों के साथ अन्याय कर रही है। मंडलीय अध्यक्ष राम पूजन सिंह, मंडलीय मंत्री संजय द्विवेदी, प्रवीण गुप्ता, डॉ. संजय सिंह, विकास सिंह, डॉ. सुरेंद्र प्रसाद मिश्रा, रामशंकर पांडेय, राजवंत यादव, प्रभुनाथ पांडेय, प्रकाश मोहन श्रीवास्तव, रमेश कुमार गुप्ता, दिग्विजय सिंह सहित अन्य संगठनों के पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।
यह है शिक्षकों की मांग
जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह व मंत्री अरुण कुमार मिश्रा ने कहा कि मांगे पूरी होने तक आंदोलन जारी रहेगा। पुरानी पेंशन बहाल करने, अद्धतन तदर्थ शिक्षकों का विनियमितिकरण करने, वित्तविहीन विद्यालयों की मान्यता की धारा 7 (4) में संशोधन व वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय घोषित करने, माध्यमिक शिक्षकों को भी चिकित्सा सुविधा का लाभ देने, अमेलित विषय विशेषज्ञों को पुरानी पेंशन का लाभ, 2005 के पहले के विज्ञापनों के सेवारत शिक्षको को पुरानी पेंशन, बोर्ड पारिश्रमिक दरों को सीबीएसई के बराबर करने इत्यादि मांगों के समर्थन में आंदोलन किया जा रहा है।
Up board result: agitating teachers demonstrated at evaluation centers
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News