UP-Board-Exam-Basti: बोर्ड परीक्षा कॉपी मूल्यांकन का शिक्षक करेंगे बहिष्कार

Basti News: बोर्ड परीक्षा कॉपी मूल्यांकन का शिक्षक करेंगे बहिष्कार

Basti News Today | Up Board

बस्ती। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को श्रीकृष्ण पांडेय इंटर काॅलेज सभागार में हुई। इसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष अजय प्रताप सिंह व संचालन जिला मंत्री अरुण कुमार मिश्रा ने की। बैठक में सात सूत्री मांगों को लेकर प्रांतीय नेतृत्व के निर्देश पर बोर्ड परीक्षा की काॅपियों के मूल्यांकन का बहिष्कार करने निर्णय लिया गया।
प्रांतीय उपाध्यक्ष मारकंडे सिंह ने कहा कि सरकार शिक्षक हितों की अनदेखी कर रही है, जिसे किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। पुरानी पेंशन योजना की बहाली के लिए आरपार का संघर्ष किया जाएगा। एनपीएस धारक शिक्षकों के खातों में पूर्ण राशि दर्शाई जाए। अद्यतन तदर्थ शिक्षकों का विनियमितीकरण हो और रोके गए वेतन का भुगतान किया जाए।

UP-Board-Exam-Basti

वित्तविहीन विद्यालयों की मान्यता की धारा 7(4) के संशोधन को वापस लिया जाए। प्रांतीय उपाध्यक्ष अनिरुद्ध त्रिपाठी ने कहा कि सरकारी कर्मचारियों की तरह माध्यमिक शिक्षकों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जाए। बोर्ड परीक्षाओं एवं मूल्यांकन सहित सभी दरों को सीबीएसई के बराबर दिया जाए, वर्ष 2018 से अब तक के सभी अवशेषों को शीघ्र भुगतान किया जाए। संघर्ष को लेकर 16 मार्च को श्री कृष्ण पांडेय इंटर कॉलेज में फिर बैठक होगी।

बैठक में मंडलीय अध्यक्ष राम पूजन सिंह, मंत्री संजय द्विवेदी, प्रवीण कुमार गुप्ता, आदित्य प्रताप सिंह, दिग्विजय सिंह, गिरिजेश कुमार श्रीवासत्व, राजित राम वर्मा, डाॅ. वीरेंद्र सिंह, डाॅ.सुरेन्द्र चौधरी, आनंद प्रकाश पाण्डेय, आनंद सिंह, करुणाकर सिंह, अच्छे लाल, छेदी मौर्य, फागु लाल गुप्ता सहित तमाम शिक्षक मौजूद रहे।

Keywords : दैनिक जागरण बस्ती समाचार, अमर उजाला बस्ती न्यूज़ टुडे, ज़ी न्यूज़ बस्ती न्यूज़, हर्रैया बस्ती न्यूज़ today, बस्ती क्राइम न्यूज़ टुडे, बस्ती न्यूज़ वीडियो, हिंदुस्तान बस्ती न्यूज़, बस्ती वीडियो,up board result,up board exam date 2023,up board result 10th,up board online,up board 12th,up board 10th,up board result 2023 class 10,up board admit card 2023,

UP-Board-Exam-Basti: Teachers will boycott board exam copy evaluation

This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.

Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News