UP Board: यूपी बोर्ड परीक्षा के मेधावियों को डीएम ने दिया सम्मान

बस्ती। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट परीक्षा के आए बेहतर परिणामों को देख डीएम प्रियंका निरंजन ने सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिले के टॉपरों को सम्मानित किया। डीएम ने मेधावियों को आगे की शिक्षा ग्रहण कर देश की सेवा से जुड़ने के लिए प्रेरित किया।


माध्यमिक शिक्षा परिषद की ओर से आयोजित वर्ष 2022 के हाईस्कूूल व इंटरमीडिएट के टॉपर विद्यार्थियों को डीएम ने माला पहनाया और प्रतीक चिह्न भेंट किया। इस अवसर पर सम्मानित होने वालों में हाईस्कूल परीक्षा में एचएलवीआईसी हलुआ के निकुंज वर्मा, एवीआईसी बिहरा बाजार के हरिओम वर्मा, आरकेवीएसआईसी थाना खास, हर्रैया के आशुतोष त्रिपाठी, डीआरसी राष्ट्रीय सैनिक विद्यालय भीटी मिश्र के अमरेन्द्र वर्मा व गजाधर सिंह अंगद सिंह एकेडमी हर्रैया की नित्या पांडेय को सम्मानित किया गया।