Up Board Basti News: मूल्यांकन के लिए बस्ती भेज दी गई दूसरे जिले की कापी

Up Board Basti News: मूल्यांकन के लिए बस्ती भेज दी गई दूसरे जिले की कापी

Basti News | Harraiya Times

Advertisement

बस्ती। बस्ती जिले में मूल्यांकन के लिए दूसरे जिले की कापी भेज दी गई है। कापियों को जांचने के लिए अतिरिक्त परीक्षकों को लगाने की जरूरत होगी। मंगलवार को चारों मूल्यांकन केंद्रों पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में मूल्यांकन कार्य जारी रहा। डीआईओएस डीएस यादव ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्था को देखा।

शहर के चार विद्यालयों को मूल्यांकन केंद्र बनाया गया है। किसान इंटर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र के सह उपनियंत्रक जेके शाही ने बताया कि उनके यहां हाईस्कूल हिन्दी की कुल 52264 कापी एलॉट है। इसमें से 49282 कापियां आ चुकी हैं। इसी के साथ 18064 दूसरे जिले को एलॉट हिन्दी की कापी त्रुटिवश उनके केंद्र पर उतार दी गई हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को 14961 कापियां जांची गई हैं। कुल 38284 कापियां अब तक जांची जा चुकी हैं।

Advertisement

सक्सेरिया इंटर कॉलेज के उपनियंत्रक हरिराम बंसल ने बताया कि मंगलवार को 17042 कापियां जांची गई हैं। इस प्रकार कुल 33110 कापी जंच चुकी है। जीजीआईसी की उपनियंत्रक नीलम सिंह ने बताया कि उनके यहां मंगलवार को 16232 कापियां जांची गईं। अब तक कुल 33300 कापियों का मूल्यांकन कराया जा चुका है। जीआईसी के उपनियंत्रक एसबी सिंह के अनुसार मंगलवार को उनके यहां 14 हजार कापियां जांची गई, कुल 33 हजार का मूल्यांकन कराया जा चुका है।

गेट खुलवाने को लेकर हुआ विवाद :

Advertisement

सक्सेरिया इंटर कॉलेज मूल्यांकन केंद्र पर समय से पहले गेट खुलवाने को लेकर विवाद हुआ। कुछ परीक्षक अपराह्न तीन बजे ही जाने की जिद पर अड़े थे, जबकि उपनियंत्रक हरिराम बंसल का कहना था कि पूरे समय परीक्षकों की उपस्थिति जरूरी है। परीक्षकों का कहना था कि उन्होंने कापी जांच ली है, इसलिए उन्हें जाने से नहीं रोका जाना चाहिए। श्री बंसल ने बताया कि बोर्ड की ओर से सायं पांच बजे तक मूल्यांकन कार्य का समय निर्धारित है। इसी के साथ दोपहर डेढ़ से दो बजे तक कोठार से कापियों का आवंटन किया जाता है। परीक्षक कम कापी का आवंटन कराते हैं। विवाद की स्थिति मंगलवार को हो गई थी। इस बात की सूचना स्टैटिक मजिस्ट्रेट व डीआईओएस को को दी गई।

Up Board Basti News: Copy of another district sent to Basti for evaluation

Advertisement

This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.

Keywords: दैनिक जागरण बस्ती समाचार, अमर उजाला बस्ती न्यूज़ टुडे, ज़ी न्यूज़ बस्ती न्यूज़, hindustan basti news, हर्रैया बस्ती न्यूज़ today, बस्ती न्यूज़ वीडियो,बस्ती क्राइम न्यूज़ टुडे,

Advertisement

Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News

Advertisement