राजकीय वाहन चालक महासंघ के एक प्रतिनिधि मंडल ने दो सूत्रीय मांगो को लेकर जिलाध्यक्ष जयराम सिंह की अगुवाई में नवागत जिलाधिकारी संजीव रंजन से मुलाकात किया.
प्रतिनिधि मंडल में शामिल महासंघ के जिला मंत्री आनंद कुमार सिंह ने बताया कि आगामी 24 अप्रैल को मुख्य चिकित्साधिकारी सिद्धार्थनगर कार्यालय पर होने वाले संघ के चुनाव में अपेक्षित सहयोग साथ ही प्रांतीय खंड लोक निर्माण विभाग में बिभागीय रोलरो के मरम्मत न कराते जाने को लेकर जिलाधिकारी से कार्यवाही की मांग की गई.
जिलाधिकारी ने दोनो मामलों को गम्भीरता से सुनने के पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया हैं. इस दौरान मुलाकात करने वाले प्रतिनिधि मण्डल में तीरथ प्रसाद, घनश्याम, भगौती, ज्ञानेन्द्र, गणेश वर्मा, सुभाष चन्द्र मौजूद रहे.