खुराही से युवती को बेरहमी से मारने वाले दो अभियुक्त गिरफ्तार
Two accused arrested for brutally killing a girl with Khurahi
बस्ती – थाना वाल्टरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गौरा में हुए हत्या का सफल अनावरण करते हुए आज दिनांक 04.01.2022 को अभियुक्त अमरजीत यादव को समय 06.20 बजे सेखपुरा वन बिहार से व अभियुक्त लालजी प्रजापति को समय 08.15 बजे उसके घर ग्राम गौरा से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया ।
दिनांक 02.01.2022 को ग्राम गंगापुर मे गेहू के खेत मे एक अज्ञात युवती के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुयी थी शव के पहचान होने पर युवती की मां वादिनी मुकदमा सुनीता पत्नी रामवृक्ष प्रजापति निवासी ग्राम गौरा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती द्वारा अपने बेटी प्रीती के हत्या के सम्बन्ध मे थाना वाल्टरगंज पर मु0अ0सं0 03/2022 धारा 302 भादंसं दिनांक 02.01.2022 को पंजीकृत कराया गया था।
पूछताछ में अभियुक्त अमरजीत द्वारा बताया गया कि मेरे व प्रीति के बीच दोस्ती थी मै उसको यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए कहकर बुलाता रहता था। प्रीती इस पर विस्वास करके मेरे पास आ जाती थी। दिनांक 01.01.2022 को प्रीति का जन्मदिन था इस खुशी में मेरे द्वारा फोन कर रात्रि समय करीब 7:30-8:00 बजे के बीच केक खिलाने के बहाने खेत में बुलाया था कि तभी लालजी प्रजापति जो गाँव का ही रहने वाला है खेत पर आ गया हम लोगों को देख लिया । लालजी का प्रीति से पूर्व में दोस्ती थी । लालजी को हम लोगों की दोस्ती से काफी नाराजगी थी । लालजी द्वारा हम लोगों को देखते ही आग बबूला हो गया और प्रीति को खुराही से मारने लगा । मेरे द्वारा विरोध करने पर मुझे भी मारने के लिए दौड़ाया तब मै वहाँ से भाग गया ।
अभियुक्त लालजी द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि मेरी पूर्व में प्रीति से दोस्ती थी । कुछ दिन बाद मुझसे दोस्ती तोड़कर गाँव के ही अमरजीत से दोस्ती कर ली । मैं कई बार प्रीति को समझाया लेकिन नही मानी । इन दोनों पर काफी दिनों से मेरी नजर थी । इन दोनों को साथ देखकर मै अपना आपा खो बैठा और गुस्से मे आकर खुराही से प्रीति के शरीर पर कई बार प्रहार किया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी । मै डर वश शव को छुपाने हेतु कुछ दूर तक उसे खीचकर ले गया । कुछ लोगों की आहट सुनने पर मै उसके शव को छोड़कर घर भाग गया ।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष वाल्टरगंज विनय कुमार सिंह जनपद बस्ती,प्रभारी स्वाट टीम उ0नि0 राजकुमार पाण्डेय जनपद बस्ती,उ0नि0 जनार्दन प्रसाद थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती,हे0का0 राघवेन्द्र पाण्डेय, चालक हे0का0 लालदेव यादव, का0 कामोद कुशवाहा, का0 विनोद यादव, का0 बलवन्त यादव, का0 रंजीत कन्नौजिया थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती,हे0का0 राकेश कुमार, हे0का0 राकेश यादव, का0 रविशंकर शाह, का0 धीरज यादव स्वाट टीम जनपद बस्ती रहे ।