Basti: हादसे में कार में सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत

बस्ती:  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के दुबौलिया थाना क्षेत्र में राम जानकी मार्ग पर अनियंत्रित होकर कार नहर की पुलिया से जा टकराई|  हादसे में कार में सवार एक युवक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।  जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए| जिन्हें इलाज के लिए पुलिस ने अस्पताल पहुँचाया।

कार में सवार सभी लोग अंबेडकर नगर से बारात से लौट रहे थे| दुबौलिया थाना क्षेत्र में राम जानकी मार्ग पर कुदरही मोड़ के पास अचानक अनियंत्रित होकर तेज रफ्तार डिजायर कार नहर की पुलिया से जाकर टकराई| टक्कर इतनी तेज थी कि कार का अगला हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।

Advertisement

सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सहयोग से सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हर्रैया पहुँचाया। जहां चिकित्सकों ने संदीप (22) निवासी हरिजनपुर थाना पैकोलिया को मृत घोषित कर दिया। अजीत (20) ,शिवकुमार (19) निवासी जीवनारायणपुर, विपिन (20), अरविंद (18) निवासी गौरा पाण्डेय थाना परसरामपुर गम्भीर रूप से घायल हो गए|

Advertisement