Train Accident: बस्ती में ट्रेन हादसे में जेई की मौत

Rate this post

बस्ती न्यूज़

गोविंदनगर व टिनिच रेलवे स्टेशन के बीच कुआनो नदी के गटरा पुल के पास बृहस्पतिवार दोपहर बाद रेलवे अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता की ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। बृहस्पतिवार को झाड़ झंखाड़ की साफ सफाई का काम चल रहा था। अभियंत्रण विभाग के अवर अभियंता 40 वर्षीय गौरी शंकर ड्यूटी पर थे। वह गटरा पुल पर खड़े हो कर रेलवे ट्रैक के बगल उगे पेड़ की टहनियों को रेल कर्मी से कटवा रहे थे। उसी समय गोरखपुर से गोंडा की तरफ जा रही ट्रेन आ गई। ट्रेन की चपेट में आकर गौरी शंकर नदी में गिर गए। नदी में उनका सिर पत्थर से टकरा गया जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई। रेल कर्मी दीपक, रामनन्द व कंप्रेशर चालक मेकरानी ने विभागीय अधिकारियों को सूचित किया। मौके पर सीनियर सेक्सन इंजीनियर हीरामन प्रसाद, वाल्टरगंज व गौर थाने की पुलिस पहुंच गई।

Read Also : Three Vehicles Collided, 12 Passengers Injured : तीन वाहन आपस में टकराए, 12 यात्री घायल