Three Vehicles Collided, 12 Passengers Injured : तीन वाहन आपस में टकराए, 12 यात्री घायल

Basti News

Three Vehicles Collided, 12 Passengers Injured : तीन वाहन आपस में टकराए, 12 यात्री घायल

Advertisement

महराजगंज (बस्ती)। फोरलेन के पॉलिटेक्निक चौराहे के पास ब्रेकर पर बुधवार रात ट्रक में ट्रेवलर टकरा गई। पीछे आ रहे टैंकर ने भी ट्रेवलर में टक्कर मार दिया। इससे ट्रेवलर में सवार 12 यात्री घायल हो गए। पुलिस और एनएचएआई की टीम ने घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल भिजवाया। घायलों में पांच यात्रियों की हालत नाजुक बताई जा रही है।


जानकारी के अनुसार गोरखपुर से यात्रियों को लेकर एक टूरिस्ट ट्रेवलर बुधवार रात अयोध्या की तरफ जा रही थी। रात करीब डेढ़ बजे ट्रेवलर पुरानी बस्ती थानाक्षेत्र के पॉलिटेक्निक चौराहे के पास पहुंची थी, तभी ब्रेकर पर ट्रेवलर के आगे चल रहे ट्रक के चालक ने ब्रेक लगा दिया। ट्रेवलर पीछे से ट्रक से टकरा गई। ट्रैवलर के पीछे चल रहे ट्रैंकर ने भी ठोकर मार दिया। ट्रैवेलर छतिग्रस्त हो गई। उसमें सवार सौम्या (22) पत्नी राम चरन निवासी गुलटक कला थाना कसमपुरम जिला अनन्तपुरम आंध्र प्रदेश, बी नरायन स्वामी (64) निवासी गुलटक कला, िजला अनन्तपुरम आंध्रप्रदेश, रूपेश पाल (22) पुत्र रुद्रनाथ निवासी सेवहीपुर संतकबीर नगर, आर वेंकट चललप्पा (52), मुक्ततम्मा (22) निवासी रामनगर थाना धर्मावारामा जिला अनन्तपुरम आंध्र प्रदेश व सात यात्री नाम पता अज्ञात घायल हो गए। जिला अस्पताल में घायल काफी देर तक बिना इलाज के फर्श पर लेटे रहे। प्राथमिक इलाज के बाद डॉक्टरों ने कई घायलों को मेडिकल कॉलेज गोरखपुर रेफर कर दिया।

Advertisement