Three-including-a-woman-were-scorched-by-lightning: बिजली गिरने से महिला सहित तीन झुलसी

📍 मुंडेरवा थाना | हर्रैया टाईम्स न्यूज़ सर्विस

मुंडेरवा थानाक्षेत्र के चोलखरी गांव के बगल बगीचे में शुक्रवार सुबह करीब 6:30 बजे बिजली गिरी। इसकी चिंगारी से बगल के घर में कार्य कर रही आरती (45), राधिका (18) व अंशिका (16) का पैर झुलस गया। परिवार के लोग उन्हें मुंडेरवा के निजी अस्पताल ले गए। पूर्व प्रधान रामचंदर चौधरी ने बताया कि घर के बगल में गरज के साथ बिजली गिरी, लेकिन वह तीनों कैसे झुलस गईं, कुछ पता नहीं चला। घर की वायरिंग भी शार्ट हो गई।

इसे भी पढ़ें : Dead! पेड़ के नीचे खड़े युवक की बिजली गिरने से मौत, लालगंज थानाक्षेत्र के परसांव गांव का मामला