Basti News: ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल

बस्ती  न्यूज़ डेस्क:  कप्तानगंज क्षेत्र से ट्रैक्टर-ट्राली पर गन्ना लाद कर तीन लोग मुंडेरवा चीनी मिल के लिए निकले थे. गोली चौधरी (32) पुत्र रामचंद्र चौधरी निवासी हरपालपुर थाना हरैया, वीरेंद्र चौधरी (30) पुत्र रामचंद्र चौधरी निवासी जयपाल पूर्व कप्तानगंज और राम भवन (40) पुत्र स्वर्गीय रामनाथ, निवासी केवतिया सलवाहनपुर इसी थाना क्षेत्र के सवार थे. ट्रैक्टर।

मुंडेरवा जाते समय फोर लेन पर मुंडेरवा थाना अंतर्गत खझौला के पास शनिवार रात ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को टक्कर मार दी. हादसे में ट्रैक्टर सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिला अस्पताल ले जाने पर गोली चौधरी को चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया. वीरेंद्र चौधरी और रामनाथ की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें लखनऊ रेफर कर दिया गया है। गोली चौधरी की मौत की खबर जब हरपालपुर पहुंची तो कोहराम मच गया। परिवार के सदस्यों की रोकर खराब थी।