Basti News: चार खंभे की दौड़ा दी लाइन, बिजली विभाग को पता ही नही

बस्ती  न्यूज़ डेस्क: बाँस-बॉल कनेक्शन वालों के लिए विभाग में भले ही पोल और तार न हों, लेकिन वीआईपी के लिए बिजली की लाइनें सभी नियमों और विनियमों का पालन करते हुए अवैध रूप से चलाई जाती हैं। मामला बिजली सब स्टेशन ओल्ड बस्ती के अंतर्गत पचपीडिया रोड, डिडौहा स्थित कॉलोनी का है. लाइन निर्माण से विभागीय अधिकारी कतरा रहे हैं। इसे बिजली विभाग के लिए काम करने वाली संस्था की हरकत बताया जा रहा है. अधिशासी अभियंता प्रथम संतोष कुमार का कहना है कि उपभोक्ता के खिलाफ मामला दर्ज किया जा रहा है।

कार्यपालक अभियंता अपनी टीम के साथ बिल डिफॉल्टरों व बिजली चोरी के खिलाफ अभियान पर थे. उन्होंने बताया कि कनिष्ठ अभियंता ने उन्हें बताया कि दिदौहा के पास स्थित कॉलोनी में निर्माण कार्य चल रहा है. कॉलोनी में चार नए पोल लगवाए गए हैं और उस पर एबी कंडक्टर से कुछ घरों तक लाइन खींची गई है। यह लाइन न तो विभाग द्वारा बनाई गई है और न ही इस लाइन को विभाग के रिकॉर्ड में दर्ज किया गया है। इसके बाद अधिकारी हरकत में आ गए। मौके की जांच की गई तो यह बात सही निकली तो आनन-फानन में पहली लाइन काट दी गई। कार्यपालक अभियंता के निर्देश पर कनिष्ठ अभियंता विजय सिंह कुशवाहा ने कोतवाली पुलिस को शिकायत दी है. कोतवाल राधेश्याम राय का कहना है कि तहरीर मिली है, मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

जानकारों के मुताबिक विभाग में इस तरह का यह पहला मामला नहीं है। बिना अनुमति के लाइन चलाई जा रही है। इसमें कार्य करने वाली संस्था सहायक हो जाती है। उनके पास विद्युतीकरण के लिए पोल और तार हैं। भारी भरकम रकम लेकर मशीनों से डंडे बनाए जाते हैं और आनन-फानन में लाइन बनाई जाती है. आम लोगों को यह नहीं पता होता है कि यह लाइन वैध है या अवैध। जांच में ही ऐसे मामले सामने आ सकते हैं।