सरयू नहर में कूदा मजदूर, दरोगा ने निकाला शव

रुधौली (बस्ती), : जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के भितेहरा में घर के पास से गुजरी बड़ी सरयू नहर में सोमवार की देर रात एक मजदूर ने अचानक छलांग लगा दी। घटना की जानकारी पाकर देर रात थाना प्रभारी रुधौली रामकृष्ण मिश्रा और थाना प्रभारी सोनहा शशांक शेखर राय पहुंचे।

शुरुआती खोजबीन

खोजबीन हुई लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। मंगलवार की सुबह करीब पांच बजे थाना प्रभारी रामकृष्ण मिश्रा की टीम ने ग्रामीणों की मदद से नहर में रस्सा डालकर खोजबीन की। करीब चार घंटे बाद घटनास्थल से लगभग पांच किलोमीटर दूर मृतक श्रवण का शव बरामद कर लिया गया।

भितेहरा निवासी श्रवण कुमार

भितेहरा निवासी श्रवण कुमार (40) गांव मे ही पल्लोदारी करता था। उसके दो बेटे व पांच बेटियां हैं। दो बेटियों की शादी कर चुका है, जबकि बेटे अभी छोटे हैं। बताया जा रहा है कि वह अपनी बेटी की शादी व अन्य जिम्मेदारियों को लेकर काफी तनाव में था। सोमवार की देर रात करीब साढ़े 11 बजे वह घर के पास ही सरयू नहर में कूद पड़ा। रात में पुलिस पहुंची, लेकिन अंधेरा व नहर में पानी अधिक होने के कारण उसे ढूंढा नहीं जा सका। प्रभारी निरीक्षक रुधौली पुलिस बल के साथ मंगलवार सुबह फिर मौके पर पहुंचे। सबसे पहले नहर विभाग को सूचित कर नहर में पानी के बहाव को कम कराया गया।

पुलिस विभाग

इसके बाद प्रभारी निरीक्षक के साथ आरक्षी दिग्विजय सिंह, परमानंद दुबे, दिनेश कुमार, जितेंद्र यादव, हरिओम सिंह, राजू यादव, राजन गौड़, अमित सिंह, विनोद कुमार, अभय कुमार, विवेक यादव रस्सी के सहारे नहर में शव को ढूंढने के लिए उतर गए। पुलिस की योजना को समझते हुए कुछ स्थानीय लोग भी रस्सी के सहारे नहर में उतरे। करीब चार घंटे बाद कड़जहाना व कपियावां के बीच श्रवण का शव बरामद कर लिया गया । श्रवण की मौत से पत्नी गायत्री देवी व बेटियां पूजा, अनीता व गुड़िया का रो-रोकर बुरा हाल था।