Basti news: कलवारी थाना क्षेत्र के छरदही गाँव में युवक का शव आम के पेड पर फंदे से लटकता मिला

Rate this post

बस्ती:  उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के छरदही गाँव में युवक का शव आम के पेड पर फंदे से लटकता मिला। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाया और कब्‍जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया| 

बस्ती जिले के कलवारी थाना क्षेत्र के छरदही गांव निवासी 35 वर्षीय सुनील गौतम पुत्र रामकुमार का शव आज शाम में गांव के बाहर आम के पेड पर फंदे से लटकता मिला। युवक का शव पेड़ से लटकता शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया। 

सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पेड़ से नीचे उतरवाकर पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 

मृतक सुनील के दो बेटी खुशबू और खुशी और एक बेटा आदित्य  है| माता विमला देवी और पत्नी माधुरी का रो रो के बुरा हाल है। सुनील गौतम तीन भाइयों में सबसे बडा था। राकेश रोजी-रोटी कमाने के लिए दिल्ली में है, जबकि छोटा भाई सुरेश पुलिस विभाग में सिपाही के पद पर बहराइच जिले में तैनात है।