Basti SP News: एसपी आशीष श्रीवास्तव के आदेश पर कार्रवाई के तहत दस वारंटियों को किया गया गिरफ्तार

बस्ती  न्यूज़ डेस्क:  एसपी आशीष श्रीवास्तव के आदेश पर कार्रवाई के तहत दस वारंटियों को गिरफ्तार किया गया है.रुधौली पुलिस ने अलग-अलग जगहों से 06 वारंटियां पकड़ी हैं। प्रभारी निरीक्षक रुधौली रामकृष्ण मिश्रा ने बताया कि वारंटी राम किशोर उर्फ किशोरी, मनोज, जुगानी निवासी बरिजोत, पारसनाथ निवासी ढांसा, मुगराहा थाना निवासी शाकिर अली अंसारी, कपिया कला थाना रुधौली निवासी रमेश चंद्रा को पकड़ा गया.

सोन्हा थाना प्रभारी निरीक्षक विजय सिंह ने बताया कि वारंटी प्रेम चंद्र गुप्ता निवासी सोना बाजार 3/7 ईसी एक्ट में आरोपी है. उसे घर से पकड़कर कोर्ट भेजा गया। परसरामपुर एसओ अरविंद शाही ने बताया कि वारंटी जय प्रकाश निवासी जोगापुर, रामजनक मौर्य निवासी पदरी कुंवर और राजेंद्र निवासी मारवटिया थाना परसरामपुर को गिरफ्तार कर लिया गया है. कलवारी एसओ प्रदीप सिंह ने बताया कि वारंटी ने जियालाल को पकड़ लिया।