Teachers without finance demanded honorarium, submitted memorandum
Teachers’day Special : वित्त विहीन शिक्षकों ने किया मानदेय की मांग, सौंपा ज्ञापन
बस्ती | हरैया टाईम्स न्यूज़ सर्विस
उ.प्र. माध्यमिक शिक्षक संघ (वित्त विहीन गुट) के जिलाध्यक्ष प्रभुनाथ पाण्डेय के नेतृत्व में शिक्षकों के प्रतिनिधि मण्डल ने शनिवार को जिला विद्यालय निरीक्षक के माध्यम से मुख्यमंत्री को 4 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा। मांग किया कि वित्त विहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय उपलब्ध कराया जाय जिससे उनके समक्ष जीविका का संकट समाप्त हो।
मुख्यमंत्री को भेजे 4 सूत्रीय ज्ञापन में
मुख्यमंत्री को भेजे 4 सूत्रीय ज्ञापन में वित्त विहीन मान्यता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में कार्यरत प्रधानाचार्य, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारियों को सरकार द्वारा सम्मान जनक मानदेय उपलब्ध कराने, नियमावली बनाकर सेवा शर्तों से सम्बद्ध किये जाने, वित्त विहीन मान्यता की धारा 7 क (क) को संशोधित कर उसे 7 (4) में परिवर्तित किये जाने, 2019-20 के शिक्षकों के बकाया राशि एवं समस्त शिक्षकों के सभी प्रकार के बकाया धनराशि के भुगतान की मांग शामिल है।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से उमाशंकर यादव, दीनानाथ वर्मा, काशीराम वर्मा, रामतेज वर्मा, अर्जुन यादव, चन्द्र प्रकाश चौरसिया, पप्पू वर्मा, अवधेश चौधरी, राजेश चौधरी, मनमोहन सिंह, व्रजेश राय, शिवाजी गुप्ता, राजवन्त यादव, वीरेन्द्र वर्मा आदि शामिल रहे।