State Bank of India Dubauliya Bazar : शाखा प्रबंधक ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को किया सम्मानित

📍 Dubauliya Bazar | Harraiya Times News Service

भारतीय स्टेट बैंक की शाखा दुबौलिया ( state bank of india Branch Dubauliya ) के शाखा प्रबंधक रमाशंकर ( Branch Manager Ramashankar ) ने सेवानिवृत्त शिक्षकों को शिक्षक दिवस के मौके पर अंग वस्त्र व छतरी देकर सम्मानित किया। क्षेत्र के सेवानिवृत्त शिक्षक सीताराम सिंह, राधेश्याम यादव, सूबेदार सिंह, बनारसी,जमील अहमद एवं श्री राम को शाखा प्रबंधक रमाशंकर ने सम्मानित करते हुए कहा शिक्षक ही देश के मार्गदर्शक हैं इन्हीं के द्वारा पढ़ाए गए छात्र-छात्राएं आगे चलकर देश की कमान को संभालते हैं शिक्षक का स्थान हमेशा अग्रणी रहा है। उन्होंने बैंक द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के भी बारे में विस्तार से बताया उन्होंने लोगों से आग्रह किया है की बैंक परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान दें,कूड़ेदान का प्रयोग करें, बैंक परिसर में गुटखा खाकर न थूकें। वही सेवानिवृत्त शिक्षकों ने कहा शाखा प्रबंधक द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में आकर अपने आपको गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं वही सेवानिवृत्त शिक्षकों से मिलने का अवसर भी मिल गया है |

Advertisement