Sonha thana News : घर से निकले बुजुर्ग का तीसरे दिन गड्ढ़े मिला शव

Harraiya Times :

सल्टौआ(बस्ती)। सोनहा थानाक्षेत्र के सल्टौआ स्थित पानी की टंकी के पास एक गड्ढ़े में 80 वर्षीय बुजुर्ग का शव मिला। शव की पहचान राम प्रताप की रूप हुई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Advertisement


परिजनों के अनुसार राम प्रताप गौर थानाक्षेत्र के अजगौवा जंगल टोला बजहिया में छोटे बेटे रमेश लाल के साथ रहते थे। 16 नवंबर को बड़े बेटे सुरेश लाल श्रीवास्तव से मिलने सल्टौआ निकले थे। जब सल्टौआ नहीं पहुंचे तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की।

शुक्रवार को उनका शव बस्ती-डुमरियागंज मार्ग पर सल्टौआ में किनारे एक गड्ढ़े में मिला। यह खबर सुनकर मौके पर पहुंचे परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। प्रभारी निरीक्षक सोनहा रामकृष्ण मिश्र ने बताया शव का पोस्टमार्टम के बाद मौत के कारणों की स्थिति स्पष्ट होगी।

Advertisement