Sonebhadra Crime News: जमीन विवाद में वृद्ध को सबके सामने पीट-पीटकर मार डाला |सोनभद्र क्राइम न्यूज़

Sonebhadra Crime News: जमीन विवाद में वृद्ध को सबके सामने पीट-पीटकर मार डाला |सोनभद्र क्राइम न्यूज़

Sonabhadra News

Advertisement

रघुनाथपुर गांव निवासी विश्वनाथ पासवान शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे गड़ई टोला स्थित अपने पाही पर साइकिल से जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में गांव निवासी एक व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया। पुराने जमीन विवाद औऱ पूर्व में हुई पत्नी की मौत के लिए जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए लाठी से पिटाई करने लगा

रामपुर बरकोनिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर गांव में शुक्रवार की शाम मनबढ़ ने वृद्ध को टँगारी और लाठी-डंडा से पीट कर मार डाला। मनबढ़ के खौफ से मौके पर मौजूद ग्रामीणों की भी उसे रोकने की हिम्मत नहीं हुई। शनिवार की सुबह जानकारी होने पर पुलिस मौके पर पहुंची। पीड़ित परिवार की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। वृद्ध के पुत्र घर से बाहर हैं। उनके लौटने का इंतजार है। 

Advertisement

रघुनाथपुर गांव निवासी विश्वनाथ पासवान (65) शुक्रवार की शाम लगभग पांच बजे गड़ई टोला स्थित अपने पाही पर साइकिल से जा रहे थे। आरोप है कि रास्ते में गांव निवासी एक व्यक्ति ने उन्हें रोक लिया। पुराने जमीन विवाद औऱ पूर्व में हुई पत्नी की मौत के लिए जादू-टोना करने का आरोप लगाते हुए लाठी से पिटाई करने लगा। वृद्ध की चीख-पुकार सुनकर लोग दौडकर पहुंचे, लेकिन मनबढ़ ने बीच बचाव करने वालों को बुरा अंजाम भुगतने की धमकी दी। भयवश लोग वृद्ध को बचाने की हिम्मत नहीं जुटा सके।

पिटाई से वृद्ध के सिर और गर्दन में गम्भीर चोट आई। मौके पर ही उनकी मौत हो गई। शनिवार की सुबह घटना की जानकारी होने पर सीओ सदर और रामपुर बरकोनिया एसओ मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों से घटना के बारे में जानकारी ली। विश्वनाथ को तीन पुत्र हैं। घटना के समय तीनों ही गांव से बाहर थे। एसओ रामदरश राय ने बताया कि अभी तक परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। आरोपी की तलाश की जा रही है।

Advertisement

सोनभद्र समाचार अमर उजाला,
sonbhadra news,
दैनिक जागरण सोनभद्र न्यूज़,
सोनभद्र समाचार वीडियो,
राबर्ट्सगंज सोनभद्र न्यूज़,
सोनभद्र गांव,
सोनभद्र न्यूज़ आज तक,
घोरावल सोनभद्र न्यूज़,

This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.

Advertisement

Read Latest Hindi News and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News

Advertisement