Snake Bite : सर्पदंश से 15 वर्षीय बालिका की मौत

Rate this post

15 year old girl dies of snakebite

सर्पदंश से 15 वर्षीय बालिका की मौत

📍 दुबौलिया बाजार बस्ती | HarraiyaTimes News Service

दुबौलिया थाना क्षेत्र के धरमूपुर गांव ( Dharmupur Village ) में निवासे पर रह रही 15 वर्षीय बालिका को शनिवार की रात्रि में जहरीले सर्प ने काट लिया परिजन उसे लेकर जिला अस्पताल ले गए जहां से डॉक्टर ने गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई हरैया थाना क्षेत्र ( Harraiya Thana ) के भीरवा ( Bhirwa ) गांव निवासी राम गनेश की 15 वर्षीय पुत्री सोनी अपने भाई बलवंत के साथ अपने ननिहाल दुबौलिया थाना क्षेत्र के धरमूपुर गांव में निवासे पर रहती थी शनिवार की रात वह अपने बिस्तर पर सो रही थी जहां रात में ही किसी विषैले सर्प ने उसे गर्दन पर काट लिया आनन-फानन में परिजन उसे जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने गोरखपुर रेफर कर दिया वह इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।