स्मृति मंधाना जीवन परिचय (Smriti Mandhana Biography In Hindi)

स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) की सदस्य है। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का पूरा नाम स्मृति श्रीनिवासन मंधाना (Smriti Shriniwas Mandhana) है और ये भारतीय महिला क्रिकेट खिलाड़ी (Indian Women Cricket Player) अपनी क्रिकेट प्रतिभा (Cricket Talent) के कारण बहुत प्रसिद्ध (Famous) हुई है।

मंधाना को ऑस्ट्रेलिया में 2020 महिला टी 20 विश्व कप (2020 Women’s T20 World Cup in Australia) से उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद ‘‘national crush of India’‘ करार दिया गया था। आपको इस पेज Smriti Mandhana Biography in Hindi पर स्मृति मंधाना से जुड़ी पूरी जानकारी ( Complete Information About Smriti Mandhana) मिल जाएगी।

जैसा की हमने आपको बताया कि स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) भारतीय महिला क्रिकेट टीम (Indian Women Cricket Team) में बाएं हाथ की महिला बल्लेबाज (left handed female batsman) है। स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) का जन्म भारत के महाराष्ट्र राज्य (Maharashtra State) के मुंबई शहर (Mumbai City) मे हुवा था बाद मे उनका परिवार महाराष्ट्र के ही सांगली (Sangli) मे रहने लगा था।

स्मृति मंधाना को अपने भाई श्रवण मंधाना (Smriti Mandhana Brother Shravan Mandhana) को महाराष्ट्र स्टेट की अंडर 16 क्रिकेट टीम (Maharashtra state Under-16s tournaments) में खेलते देखने के बाद प्रेरणा मिली और उन्होंने भी क्रिकेट सीखना और खेलना शुरू किया। स्मृति मंधाना के पिता उनके खेल से जुड़ी हर गतिविधि का ध्यान रखते थे जबकि स्मृति की माँ उनकी डाइट का ध्यान रखती थी।

When is Smriti Mandhana Birthday?
स्मृति मंधाना का जन्म 18 जुलाई 1996 (18 July 1996) को महाराष्ट्र के मुंबई मे स्मिता मंधाना (Smita Mandhana) और श्रीनिवास मंधाना (Shrinivas Mandhana) के घर मे हुवा था इस तरह से 18 जुलाई का दिन स्मृति मंधाना का जन्मदिन (Smriti Mandhana Birthday is 18 July) है।

Smriti Mandhana is from which state?
Smriti Mandhana is from Maharashtra State Of India: स्मृति मंधाना महाराष्ट्र राज्य से भारतीय महिला क्रिकेट टीम के लिए चुनी गयी है और गृह राज्य भी महाराष्ट्र ही है।

Smriti Mandhana Cricket Carrier
स्मृति मंधाना 9 वर्ष की आयु में वह महाराष्ट्र अंडर 15 की टीम में चुनी गयी थी। 11 वर्ष की आयु में स्मृति मंधाना को महाराष्ट्र अंडर 19 की टीम के लिए चुना गया। स्मृति मंधाना अक्टूबर 2013 में एकदिवसीय मैच में डबल शतक हासिल करने वाली पहली भारतीय महिला बनीं।

गुजरात के खिलाफ महाराष्ट्र के लिए खेलते हुए, उन्होंने वडोदरा में अल्मबिक क्रिकेट ग्राउंड पर वेस्ट जोन अंडर 19 टूर्नामेंट में 150 गेंदों पर नाबाद 224  रन बनाए। 2016  महिला चैलेंजर ट्रॉफी में, मंधाना ने भारत रेड के लिए कई खेल में तीन अर्धशतकों की मदद से, और अपनी टीम को भारत ब्लू के खिलाफ फाइनल में 82  गेंदों पर नाबाद 62  रन बनाकर ट्राफी जीत ली।

2016  में भारत के ऑस्ट्रेलिया दौरे के होबार्ट में बेलरिवे ओवल के दूसरे वनडे मैच में, मंधाना ने अपना पहला अंतरराष्ट्रीय शतक (101 गेंदों में 102 रन) बनाया था। स्मृति 2016  में आईसीसी महिला टीम में शामिल होने वाले एकमात्र भारतीय महिला खिलाड़ी थी। 

महिला बिग बैश लीग (Womens Big Bash League 2021) के 48वें मैच में भारत की स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) ने तूफान ला दिया और मेलबर्न रेनेगेड्स टीम के खिलाफ केवल 64 गेंद पर 114 रनों की तूफानी पारी खेली. जिसमें 14 चौके और 3 छक्के शामिल रहे. महिला बिग बैश लीग में शतक जमाने वाली मंधाना पहली भारतीय बैटर बन गईं हैं.

More Information About Smriti Mandhana

Smriti Mandhana CastSmriti Mandhana belongs to the Marwari community
Smriti Mandhana HeightIn centimeters- 163 cm, in meters- 1.63 m,in Feet Inches- 5’ 4”
Smriti Mandhana WeightIn Kilograms- 55 kg, in Pounds- 121 lbs
Smriti Mandhana InstagramClick Here
Smriti Mandhana WikipediaClick Here
Smriti Mandhana TwitterClick Here