बस्ती: प्रतियोगिता में सिद्धार्थनगर प्रथम, बस्ती द्वितीय व संतकबीरनगर तृतीय स्थान पर

उत्तर प्रदेश बस्ती न्यूज़: डेस्क  पीआरडी का 73वां स्थापना दिवस मनाया गया। शहीद सत्यावान सिंह स्टेडियम में मंडलीय परेड व खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विजयी टीमों व खिलाड़ियों को सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता में सिद्धार्थनगर प्रथम, बस्ती द्वितीय व संतकबीरनगर तृतीय स्थान पर रहा।

मुख्य अतिथि सदर विधायक दयाराम चौधरी

परेड की सलामी मुख्य अतिथि सदर विधायक दयाराम चौधरी ने ली। मंडल के तीनों जनपदों के जवानों में परेड में प्रदर्शन किया। कुल 120 जवानों ने समारोह में प्रतिभाग किया। आयोजित 100 मीटर महिला दौड़ में पीआरडी जवान रीमा संतकबीरनगर प्रथम, शीला सिद्धार्थनगर द्वितीय तथा वहीं की माला तृतीय स्थान पर रही।

पुरूष प्रतियोगिता में अशोक कुमार प्रथम, बृजेश द्वितीय व दीपक कुमार तृतीय स्थान पर रहे। 200 मीटर दौड़ में बृजेश प्रथम, दीपक द्वितीय व देवी प्रसाद तृतीय स्थान पर रहे।


मुख्य अतिथि श्री चौधरी ने पीआरडी जवानों की सराहना करते हुए कहा कि जवान पुलिस के साथ सुरक्षा व्यवस्था संभाल रहे हैं। सरकार इनकी भलाई के लिए संवेदनशील है। जिला युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अधिकारी राम प्रताप सिंह ने कहा कि पिछले दिनों की तुलना में सुधार हुआ है।

मृतक आश्रित कोटा, वेतन वृद्धि, मासिक परेडा, पुर्नप्रशिक्षण, भर्ती में संशोधन, ऑनलाइन फीडिंग व स्थापना दिवस मनाए जाने की परंपरा शुरू की गई।

Read More: बस्ती में नौ हजार लोगों को लगाया गया कोरोना रोधी टीका