स्व. सूर्यपति यादव मेमोरियल द्वितीय अंडर-16 क्रिकेट बाल वर्ग प्रतियोगिता में सिद्धार्थनगर ने बस्ती को दस विकेट से हराया

अमर शहीद सत्यवान सिंह स्पोर्ट्स स्टेडियम ( Amar Shaheed Satyawan Singh Sports Stadium Basti ) में मंगलवार को स्व. सूर्यपति यादव मेमोरियल द्वितीय अंडर-16 क्रिकेट बाल वर्ग प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। बस्ती की टीम को सिद्धार्थनगर ने करारी मात दी। मैच का शुभारंभ भाजपा के वरिष्ठ नेता रामप्रकाश चौधरी उर्फ मोदू चौधरी ने किया। उन्होंने खिलाड़ियों को खेल भावना के साथ प्रतिभाग करने के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि ऐसे आयोजनों से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा साबित करने का मौका मिलता है।

पहला मैच टैलेंट क्रिकेट एकेडमी बी बस्ती व गौतम बुद्ध क्रिकेट एकेडमी सिद्धार्थनगर के बीच खेला गया। बस्ती ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 35 ओवर के मैच में 85 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। बस्ती की तरफ से सबसे अधिक 37 रन मोहित सोनकर व 12 रन अरूण ने बनाए। सिद्धार्थनगर के गेंदबाज जतिन वर्मा ने छह विकेट लेकर बस्ती की बल्लेबाजी को बिखेर दिया। जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी सिद्धार्थनगर की टीम ने बिना विकेट खोए मुकाबले को जीत लिया।

सलामी बल्लेबाज देवराज ने नाबाद 56 व शैलेन्द्र ने 29 रनों की शानदार पारी खेली। मैन ऑफ द मैच गेंदबाज जतिन वर्मा को चुना गया, जिन्हे मोहन यादव ने ट्राफी प्रदान की। आयोजक शिवशंकर यादव के साथ अरकान जमील, आलोक वर्मा, जिला क्रीडाधिकारी प्रमोद कुमार जायसवाल, राहुल पाल, मनोज चौधरी, शक्ति सिंह, दयाशंकर, संतोष पांडेय व अन्य मौजूद रहे।