बस्ती – रविवार को शिवसेना की बैठक जिला प्रमुख प्रमोद पाण्डेय की अध्यक्षता में सुगर मिल स्थित शिविर कार्यालय पर सम्पन्न हुई। बैठक में मण्डल प्रमुख संजय ्रप्रधान ने विधानसभा प्रभारियों की सूची जारी किया। कहा कि शिवसेना आगामी विधानसभा में प्रत्याशी उतारेगी, इसके लिये प्रदेश नेतृत्व से संवाद बना हुआ है। शिवसेना ने बस्ती सदर से विजय कुमार गुप्ता, महादेवा से इन्द्रपाल प्रजापति, रूधौली से विजय कुमार, कप्तानगंज से शिवेष शुक्ल, हर्रैया से शुभव शर्मा को प्रभारी घोषित किया।
Advertisement