Basti News: युवक का शव अमरूद की शाखा से लटके मिलने से सनसनी

बस्ती  न्यूज़ डेस्क:  थाना क्षेत्र के मझौआ जगत की ग्राम पंचायत महादेवा में एक विकलांग युवक का शव अमरूद की शाखा से लटके मिलने से सनसनी फैल गई. चौकीदार की सूचना पर थाना अध्यक्ष विनय सिंह मे की टीम और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. युवक के शव को रस्सी से नीचे उतारा गया। एसएचओ के मुताबिक प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। मौके से साक्ष्य जुटाकर टीम ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वृद्ध बस्ती थाना क्षेत्र के ब्योताहारा निवासी दिव्यांग राजेश चौधरी (32) पुत्र। लालमन पिछले 15 साल से वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के अपने मामा के गांव महादेवा के बाहर रहता था. मृतक के चाचा नंदलाल चौधरी ने पुलिस को बताया कि मृतक राजेश शराब और गांजा का ज्यादा सेवन करने लगा था.