Scorpio hit the woman Harraiya News: बस्ती जिले के हर्रैया थाना अन्तर्गत बड़ा हादसा, तेज रफ़्तार स्कार्पिओ ने सड़क पार कर रही महिला को मारी

Rate this post

Harraiya Times News Service :

हरैया;

बस्ती जिले के हरैया थाना के अंतर्गत NH 28 एक बड़ा हादसा हुआ। जिसमे एक तेज रफ्तार से आती स्कॉर्पियो ने महिला को टक्कर मार दी।

प्राप्त सूचना के अनुसार दुर्घटना के बाद महिला की स्थिति नाजुक है, आस पास के लोगो ने एंबुलेंस की सहायता से उन्हें अस्पताल पहुंचाया जहां उनका इलाज चल रहा है।