Saryu River Flood : सरयू नदी में उफान, खतरे के निशान से बह रही ऊपर

Rate this post

📍दुबौलिया न्यूज़ | हरैया टाईम्स न्यूज़ सर्विस

सरयू नदी ( Saryu River ) का जलस्तर फिर तेजी से बढ़ रहा है। केंद्रीय जल आयोग अयोध्या ( Central Water Commission Ayodhya) ने बताया कि सोमवार दिन में करीब चार बजे नदी लाल निशान 92.73 से 92.80 सेंटी मीटर ऊपर बह रही थी। अब पानी तटबंध और नदी के बीच बसे गांवों में फैल रहा है। यह गांव मैरुंड हो गए हैं।


बारिश व बाढ़ के चलते माझा क्षेत्र के पशुपालकों को हरे चारे के संकट का सामना करना पड़ रहा है। गौरा-सैफाबाद तटबंध पर पानी का दबाव बढ़ गया है। विशुनदासपुर की अनुसूचित बस्ती, अशोकपुर ग्राम पंचायत के कई मजरे, आंशिक टेढ़वा गांव की ओर धीरे-धीरे पानी बढ़ रहा है। एसडीओ हरिश्चंद्र ने बताया कि जलस्तर बढ़ रहा , लेकिन तटबंध पर स्थित सामान्य है अभी खतरे जैसे हालात नहीं हैं।

Saryu River Flood overview

नदी सरयू
प्रभावी कारणबाढ़
प्रभावित गांवविशुनदासपुर की अनुसूचित बस्ती, अशोकपुर ग्राम पंचायत के कई मजरे, आंशिक टेढ़वा गांव,
ब्लॉकदुबौलिया
थानादुबौलिया
तहसील हरैया
जनपदबस्ती