SantkabirNagar Crime News : प्रेमी की हत्या कर शव को छिपाने का आरोप

SantkabirNagar Crime News: Accused of killing lover and hiding the dead body

Santkabir Nagar Crime News | Harraiya times

कोर्ट के आदेश पर प्रेमिका और सहयोगी पर दर्ज हुआ हत्या कर शव छिपाने का केस
धनघटा:

क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती पर सहयोगी के साथ मिलकर प्रेमी की हत्या कर शव को छिपाने का आरोप लगा है। पीड़ित परिवार मुकदमा दर्ज कराने के लिए थाने का चक्कर लगाता रहा। पुलिस ने जब कार्रवाई नहीं की तो न्यायालय का शरण लिया। न्यायालय के आदेश पर धनघटा पुलिस ने बुधवार को युवती और उसके सहयोगी पर हत्या, शव छिपाने और जानमाल की धमकी देने का केस दर्ज की है।

पीड़ित पिता का आरोप है कि उसके बेटे का गांव निवासी 20 वर्षीय युवती से संबंध था। 15 अक्तूबर 2022 को देर शाम बेटे की प्रेमिका अपने एक सहयोगी के साथ उसके घर पहुंची। आरोप है कि बेटे को धनघटा घुमाने की बात कहकर अपने साथ ले गई। उन लोगों पर विश्वास कर बेटे को साथ जाने दिया। काफी इंतजार करने के बाद बेटा घर पर नहीं आया।

पीड़ित पिता ने बताया कि काफी खोजबीन करने के बाद पता चला कि बेटे की बाइक घाघरा नदी के बिडहर घाट पुल पर खड़ी है। बेटे के संबंध में उसके प्रेमिका और सहयोगी से पूछताछ की तो उन लोगों ने धमकी देते हुए कहा कि बेटे को बिडहर घाट पुल से घाघरा नदी में धक्का देकर गिरा दिया है। पुलिस में शिकायत करने की बात कहने पर प्रेमिका और उसके सहयोगी ने पूरे परिवार को जान से मार डालने की धमकी दी।

उन्होंने आरोप लगाया कि पुलिस को सूचना की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। मजबूर होकर न्यायालय का सहारा लेना पड़ा। एसओ जयवर्धन सिंह ने बताया कि इस मामले में प्रेमिका और उसके सहयोगी पर हत्या कर शव छिपाने और जानमाल की धमकी देने का केस दर्ज किया गया। विवेचना से जो तथ्य सामने आएगा, आगे वैसी कार्रवाई की जाएगी।

sant kabir nagar news today, sant kabir nagar news live today, संत कबीर नगर न्यूज़ दैनिक जागरण, धनघटा संत कबीर नगर news, मेहदावल संत कबीर नगर न्यूज़, हिंदुस्तान न्यूज़ संत कबीर नगर, संत कबीर नगर न्यूज़ लाइव election, संत कबीर नगर का ताजा समाचार वीडियो,