📍 हर्रैया | Harraiya Times News Service।
बस्ती: शनिवार को बस्ती सदर,हर्रैया,भानपुर और रुधौली में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाने की सरकार की मंशा को अफसर ही पलीता लगा रहे हैं। शनिवार को 282 फरियादी तहसीलों में पहुंचे। इनमें से महज 31 मामले निस्तारित किए गए। बाकी फरियादियों को आश्वासन देकर लौटा दिया गया।सदर तहसील में एसडीएम सदर पवन जायसवाल की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन हुआ। एसडीएम ने एक एक कर 77 फरियादियों की समस्याएं सुनी। जिसमें से 7 प्रकरण मौके पर ही निस्तारित करा दिए गए। बाकी मामले संबंधित विभागों को समयबद्ध निस्तारण के लिए सौंप दिए गए।
हर्रैया में 91 मामले आए
एसडीएम हर्रैया सुखबीर सिंह की अध्यक्षता में तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 91 मामले आए, जिसमें सर्वाधिक राजस्व विभाग के 32, पुलिस 26, विकास 21,विद्युत 10, शिक्षा व कृषि से एक-एक मामले शामिल रहे। आठ मामलों का ही मौके पर निस्तारण हो सका। नायब तहसीलदार खुशबू सिंह, एडीओ पंचायत हर्रैया सुशील श्रीवास्तव, पूर्ति निरीक्षक अजय वर्मा मौजूद रहे।
रुधौली में एडीएम ने सुनी समस्याएं
एडीएम अभय कुमार मिश्र की अध्यक्षता में रुधौली में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 52 मामले आए, जिसमें सात मामले का निस्तारण कर दिया गया। विधायक संजय प्रताप जायसवाल, एसडीएम आनंद श्रीनेत, तहसीलदार प्रमोद कुमार, सीओ धनंजय सिंह कुशवाहा, खंड विकास अधिकारी विमला चौधरी, खंड शिक्षा अधिकारी राम कुमार सिंह ,कानूनगो देवेंद्र यादव, अंजनी नंदन शरण, बीडीओ विमला चौधरी,एडीओ समाज कल्याण प्रीति यादव मौजूद रहे।
भानपुर में 62 मामले आए
भानपुर तहसील मुख्यालय पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट व उपजिलाधिकारी अमृतपाल कौर की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में कुल 62 मामले आए, जिसमें नौ मामलों का निस्तारण किया गया।
कनेथू बुजुर्ग के चिताहरण मिश्र ने शिकायत किया कि पिछले दो साल से किसान सम्मान निधि के लिए दौड़ लगा रहे हैं,लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता को बस्ती-डुमरियागंज मार्ग को गड्ढामुक्त कराने व उप खंड अधिकारी रुधौली को भानपुर नगर पंचायत में शामिल गांवों में नगरी रोस्टर के अनुसार विद्युत आपूर्ति कराने का निर्देश दिया। तहसीलदार केशरी नंदन तिवारी, खंड विकास अधिकारी रामनगर मंजू त्रिवेदी मौजूद रहे।