UP News: परिषद विभाग में फर्जी रिकॉर्ड पर काम करने वाले दो प्रधानाध्यापकों को बर्खास्त

उत्तरप्रदेश न्यूज़ डेस्क:  परिषद विभाग में फर्जी रिकॉर्ड पर काम करने वाले दो प्रधानाध्यापकों को शुक्रवार शाम बर्खास्त कर दिया गया.दोनों शोहरतगढ़ और इटावा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालयों में पदस्थापित थे। बीएसए ने दोनों शिक्षकों को बर्खास्त कर बीईओ को मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया है। अब जिले में बर्खास्त शिक्षकों की संख्या 111 पहुंच गई है. शिक्षकों पर लगातार हो रही ईशनिंदा से विभाग में हड़कंप मच गया है. शोहरतगढ़ क्षेत्र के नरोदा के प्राथमिक विद्यालय में पदस्थापित प्रधानाध्यापक संजय कुमार शुक्ला को बर्खास्त कर दिया गया है.

वह देवरिया के रामनाथ देवरिया के रहने वाले हैं। वह करीब 10 साल से सिद्धार्थनगर में काम कर रहा था। उसकी मार्कशीट फर्जी निकली। वह गोरखपुर के बरहालगंज में तैनात मार्केटिंग इंस्पेक्टर संजय कुमार शुक्ला के रिकॉर्ड पर काम करता पाया गया। दूसरे शिक्षक अमरनाथ यादव इटावा बैरिया खालसा में प्रधानाध्यापक के पद पर तैनात थे। उसकी मार्कशीट भी जाली मिली है। वह संत कबीरनगर के खलीलाबाद के मदया गांव के रहने वाले हैं. वह बलिया जिले में पदस्थापित शिक्षक अमरनाथ की मार्कशीट पर काम कर रहा था।

Advertisement