Rudhauli-woman-murder-case: बस्ती में गला रेत कर महिला की हत्या
Rudhauli Basti News | Harraiya times
बस्ती। जिले के रुधौली थानांतर्गत सेमरा गांव में सरसो काटने गई एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई। उसकी एक अंगुली भी कटकर अलग हो गई है। रविवार की सुबह शव पर ग्रामीणों की नजर पड़ी और सूचना थाने पर दी। एसपी गोपाल कृष्ण चौधरी, एएसपी दीपेन्द्र नाथ चौधरी, सीओ रुधौली प्रीति खरवार के साथ एसएचओ संजय कुमार मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू कर दी है।
सेमरा निवासी इलायची देवी (45) के पति रामललित दुबई में रहकर नौकरी करते हैं। उनके तीन बेटे हैं, जिनमें एक राजकुमार मां की देखभाल के लिए गांव में रहता था, जबकि दो अन्य गुजरात में काम करते हैं। बताया जा रहा है कि इलायची देवी शनिवार को सुबह करीब दस बजे घर से सरसो काटने के लिए निकली थी। लेकिन देर शाम तक घर नहीं पहुंची तो बेटे ने ग्रामीणों की मदद से खोजबीन शुरू की। लेकिन कुछ पता नहीं चला। परिजनों ने थाने पर गुमशुदगी की सूचना नहीं दी थी।
रविवार की सुबह खेत की तरफ जा रहे बच्चों की नजर खेत में पड़ी इलायची देवी के शव पर पड़ी। लाश मिलने की सूचना पर उच्चाधिकारियों के साथ थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। एसपी ने बताया कि घटना की वजह की छानबीन की जा रही है। जल्द ही हत्या का खुलासा किया जाएगा।
Rudhauli-woman-murder-case: Woman murdered by slitting her throat in the township
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News