बस्ती न्यूज़ डेस्क: जिले की रुधौली पुलिस ने अवैध हथियार-कारतूस और गांजा के साथ दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. थाना प्रभारी रामकृष्ण मिश्रा ने बताया कि शक के आधार पर आरोपी मंजीत शर्मा व भिटेहरा थाना रुधौली निवासी लाखन चौधरी को चेकिंग के दौरान भानपुर रोड स्थित ढांसा गांव जाने वाले मोड़ के पास रोका गया. तलाशी के दौरान मंजीत के पास से 315 बोर की पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया। वहीं, आरोपी लखन के कब्जे से एक किलो 229 ग्राम गांजा बरामद किया गया है.
उन्होंने बताया कि दोनों आरोपियों से पूछताछ के बाद इस बात की भी जानकारी जुटाई जा रही है कि उन्हें हथियार और गांजा कहां से मिला.बरामदगी के आधार पर आरोपी मंजीत के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, जबकि आरोपी लखन चौधरी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में एसआई संतोष कुमार सिंह, आरक्षक अभिलाष प्रताप सिंह, चंद्रकेश प्रजापति, दीपक राय थाना रुधौली शामिल हैं।