Rudhauli-Basti-News
Basti news Live
बस्ती जिले के रुधौली में बिजली कर्मचारियों की हड़ताल है। जिसको लेकर पावर हाऊस रुधौली में शुक्रवार को सुबह सात बजे 33 केवी बिजली फाल्ट होने के कारण नगर पंचायत रुधौली तथा ग्रामीण क्षेत्रो में सुबह से बिजली गायब रही। बिजली न रहने से लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है ।
बिजली फाल्ट के कारण रुधौली नगर पंचायत तथा ग्रामीण क्षेत्र में बिजली गायब है। पावर स्टेशन रुधौली को बांसी पावर स्टेशन से बिजली की सप्लाई की जाती है। जिससे नगर पंचायत रुधौली तथा ग्रामीण क्षेत्रो में बिजली सप्लाई होती है। बांसी से बिजली की सप्लाई होने के कारण शुक्रवार को भी फाल्ट की समस्या बनी रही। जिस पर एसडीएम आनन्द सिंह श्रीनेत ने तहसीलदार केशरी नन्दन त्रिपाठी तथा कुशल आपरेटर राकेश कुमार को बांसी पावर स्टेशन भेजा। जहां पर दोपहर तीन बजे के लगभग नगर पंचायत रुधौली में बिजली बहाल हुई। इसी तरह से बुधवार को भी बिजली फाल्ट होने के बाद लगभग तीन बजे बिजली आ गई थी।

फिडर मे खराबी के कारण बिजली बाधित
वही बिजली कर्मचारियों के हड़ताल के कारण शुक्रवार की सुबह बिजली के फाल्ट होने की सूचना मिलने पर जोनल मजिस्ट्रेट/एसडीएम आनंद श्रीनेत, सीओ प्रीति खरवार, तहसीलदार केशरी नन्दन त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार ने निरीक्षण किया। कुशल आपरेटर राकेश कुमार ने बताया कि मुडियार फीडर भितेहरा फिडर तथा अठदमा फिडर मे खराबी के कारण बिजली बाधित है। ठीक कराने का प्रयास किया जा रहा है।
This is an automated news feed of Harraiya Times Digital News, not edited by Harraiya Times team.
Read Latest Hindi News, Basti News Live , Harraiya News Today and English News , Like Harraiya Times Facebook Page: @Harraiya Times , Follow On Twitter: @Harraiya Times and Google News